आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली राजस्थान रॉयल्स आज क्वालीफायर-1 की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद भिड़ेगी। दोनों के बीच आज 24 मई को क्वालीफायर-2 में करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। जीतने वाली टीम 26 मई को केकेआर के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी। आज क्वालीफायर-2 का मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करेंगे। आइये इस मैच से पहले जानते हैं कि अब तक दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ा है?
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का आमना-सामना कुल 19 बार हुआ है। जिनमें से एसआरएच 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक एसआरएच का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन राजस्थान रॉयल्स आज इस हिसाब को चुकता करने के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीद से उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स टीम स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिम्रोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्क्वॉड
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, सनवीर सिंह, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मार्कंडेय, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन, आकाश महाराज सिंह।
લાઈક અને ફોલો કરો અમારું ફેસબુક પેજ FACEBOOK - PROUDTAPI
ફોલો કરો અમારું ઇન્સ્ટાગ્રામ INSTAGRAM - PROUDTAPI
સબસ્ક્રાઈબ કરો અમારી યૂ ટ્યૂબ ચેનલ YOUTUBE - PROUDTAPI
મહત્વના સમાચારો આપના મોબાઇલમા મેળવવા માટે જોડાઓ અમારા વોટ્સએપ ગ્રૂપમાં 8000930590